Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अंडरब्रिज बनाओ समिति द्वारा अंडरब्रिज बनाने हेतु विशाल मानव श्रृंखला निकाली गई


शामगढ- अंडरब्रिज समिति द्वारा विगत 7 दिनों से सुवासरा नाका पर धरना दिया जा रहा है उसी कड़ी में आज दोपहर करीब 3:30 बजे  एक विशाल मानव श्रृंखला धरना स्थल से सब्जीमंडी, नीमचोक होते हुए शिव हनुमान मंदिर पहुँची रैली में असंख्या संख्या में नगर के महिलाये एवं पुरुषों ने भाग लिया रोड पर समिति द्वारा शौक नहीं मजबूरी है अंडरब्रिज जरूरी है, लेकर रहेंगे लेकर रहेंगे अंडरब्रिज लेकर रहेंगे, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते हैं जैसे नारो के साथ नगरवासी रोड पर निकले और पुनः शिवमंदिर से धरना स्थल पहुँचे वहाँ तहसीलदार आरएल मुनिया एवं थाना प्रभारी गोपाल सुर्यवंशी को हस्ताक्षर अभियान का बोर्ड दिया गया एवं उच्च जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने का आग्रह किया गया। समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा विगत 7 दिनों से शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा है एवं हम ईस धरने को कल से मौन धरने के रूप में जारी रखेंगे समिति द्वारा  नगर बंद करने , भूख हड़ताल करने के निर्णय पर कोई फैसला नहीं लिया गया है हम क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को जारी रखेंगे जो भी निर्णय हम लेंगे मीडिया के माध्यम से सबको अवगत करवा देगें।

Post a Comment

0 Comments