Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना रतनगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर और डंफर का हुआ एक्सिडेंट डायल-100 सेवा ने घायल को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय नीमच में भर्ती करवाया


जिला नीमच के थाना रतनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गौशाला के पास ट्रैक्टर और डंफर का एक्सिडेंट हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया था  पुलिस सहायता के लिए घटना की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने दिनाँक 25-11-2021 को डायल-100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल नीमच जिले की डायल-100 वाहन क्र.07 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक धर्मेन्द्र गहलोत और पायलेट राहुल भट्ट द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रैक्टर और डंफर का एक्सिडेंट हो जाने से घायल व्यक्ति साजिद पुत्र जाकिर उम्र 23 साल निवासी निम्बाड़ा (राजस्थान) को डायल-100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही.वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय नीमच में भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments