Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आओ बनाएं अपना स्वर्णिम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भानपुरा मे सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण


भानपूरा मंदसौर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भानपुरा द्वारा ''में कोरोना वालेंटियर " का सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण और प्रस्फुटन समितियों की मासिक बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें गरोठ भानपुरा के लोकप्रिय विधायक  देवीलाल  धाकड़ ,संभाग समन्वयक  शिवप्रसाद  मालवीय, जिला समन्वयक श्रीमति तृप्ति बैरागी, भानपुरा BEO  कमलेशसिंह चंदेल ,उत्कृष्ट प्राचार्य  शेखर वाधवा ,विकासखंड समन्वयक नारायण सिंह निनामा ,मेंटर्स लोकेश जांगड़े ,अनिल बागड़ी, शिवाजी बंबोरिया,श्रीमती किरण निगम,जगदीश मिश्रा और राजेश बैरागी,अरुण भाना,रामप्रसाद मीणा और प्रस्फुटन,नवांकुर और सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट आदि उपस्थित रहे।  विधायक श्री धााकड़ द्वारा बताया गया कि कोरोना काल मे कोरोना वालेंटियर द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय था। कोरोना वालेंटियर द्वारा गांव गांव में जन जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनता को कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को बता कर प्रेरित किया जो क़ाबिले तारीफ है। संभाग समन्वयक  शिवप्रसाद  मालवीय द्वारा जनअभियान परिषद से जुड़ी हुई संस्थाओ और सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी मैम ने समय अनुरूप जलसरक्षणं बोरी बन्दन कार्य मे सभी की सहभगिता पर प्रकाश डाला।  BEO कमलेशसिंह चंदेल सर द्वारा अपने उद्बोधन में सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम द्वारा समाज के उन जरूरतमंद महिलाओं के विषय प्रकाश डाला गया जो उच्च शिक्षा से वंचित है और जनअभियान के माध्यम से उनकी शिक्षा पूरी हो सकी अंत मे आभार विकासखंड समन्वयक नारायण सिंह निनामा द्वारा माना गया तथा यह जानकरी भी दी

Post a Comment

0 Comments