सिंगोली:- गुरुवार को दोपहर नीमच कोटा मुख्य सड़क मार्ग पर दोपहर जब एक वाहन की टक्कर से एक बेल बुरी तरह घायल हो गया उसके पीछे के दोनों पांव की चारो खुरी मौके पर ही निकल गई व लगातार खुन बह रहा था जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ सहित गौभक्त पहुंचे वह सिंगोली पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की अनुपस्थिति में गो सेवक किशन जी गायरी से प्राथमिक उपचार करा बेल को सुव्यवस्थित स्थान मुहैया कराने के लिए नारायण गौशाला अध्यक्ष शंकर लाल जी धाकड़ से सहमति प्राप्त कर नगर परिषद सिंगोली सीएमओ रऊफ खान से गौशाला पहुचाने के लिए साधन उपलब्ध कराने का निवेदन किया जिस पर श्री खान ध्दारा अविलंब साधन उपलब्ध कराया जिससे बैल को गौशाला छोड़ा गया मौके पर टीम जीवनदाता से कैलाश धाकड़ ,सुनील धाकड़ ,नेमीचंद धाकड़ ,सोनू धाकड़, एवं गौ भक्त महेश दशोरा ,सुमित सेन ,राहुल सेन ,राकेश मेहता, अशोक छीपा,निर्मल धाकड़ एवं सिंगोली पशु चिकित्सक की अनुपस्थिति में किशन जी गायरी का मौके पर सराहनीय प्राथमिक उपचार में सहयोग रहा वह शंकर लाल जी धाकड़ नारायण गौशाला अध्यक्ष एवं नगर परिषद सीएमओ रऊक खान एवं कर्मचारी किशोर टॉक, संजय टॉक का बैल को गौशाला पहुचाने में सहयोग प्रदान किया सभी सहयोगियों का योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष एवं उज्जवल भारत अभियान महासचिव महेन्द्र सिंह राठौड़ ध्दारा सराहनीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया व मुख्य सड़क किनारे घण्टो खड़े रहने वाले चार पहिया वाहनो एवं सड़क मार्ग में बाधा बनने वाले अतिक्रमणकर्ताओ पर समझाइश एवं कार्यवाही एवं सिंगोली पशु चिकित्सालय में परमानेंट पशु चिकित्सक नियुक्ति की मांग प्रशासन से कि
0 Comments