छोटीसादड़ी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार को नीमच मार्ग पर नकाबपोश बदमाशों ने अल्टो कार सवार पर फायरिंग कर उससे मोबाइल व कार छीन कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि देर शाम तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सरजना निवासी कमलेश कुमार पुत्र राम गोपाल पाटीदार ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह गुरुवार शाम अल्टो कार लेकर नीमच से गागरोल स्कूल में पढ़ाने वाली अध्यापिका रेखा पटवा तथा कुसुम को लेने गागरोल गांव आ रहा था। इस दौरान नाराणी चौकी से आगे कच्चे रास्ते पर सामने से बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक आए और उन्होंने मोटरसाइकिल को अल्टो कार के सामने लगाकर कार रोक ली। बाइक सवार तीनों युवकों ने धमकाया। और तीनो बदमाश मोटरसाइकिल से उतर गए। इस दौरान एक बदमाश ने पिस्टल से कमलेश पाटीदार को जान से मारने के लिए पिस्टल से फायर कर दिया। बीच बचाव में पाटीदार ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया। जिससे हवा में फायर हो गया। इसके बाद तीनों बदमाश उसके साथ मारपीट करने लगे और उससे मोबाईल, एलटो कार छीन कर भाग निकले। बाद में पाटीदार ने मार्ग से गुजर रहे लोगों को घटना के बारे में बताया। और उनसे मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक परबत सिंह, सीआई रोहित कुमार मौके पर पहुंचे। और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस को बदमाशों को को पकड़ने के निर्देश दिए। पीड़ित कमलेश पाटीदार ने बताया कि वह रोजाना गागरोल स्कूल में पढ़ाने वाली नीमच निवासी अध्यापिका को कार से स्कूल छोड़ने व वापस घर ले जाने का कार्य करता है। पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज़
0 Comments