Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मल्हारगढ पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्प पर डकैती करने की योजना बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार कर मोके से एक देशी कट्टा मय 02 जिंदा कारतुस, एक कार व प्रयुक्त सामान जप्त किये

मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को सम्पत्ती संबंधी अपराध कारित करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे, जो आज दिनांक 25.11.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 अमित वर्मा के नेतृत्व मे एसडीओपी मल्हारगढ श्री टी.सी. पंवार , थाना प्रभारी मल्हारगढ उनि आर एस अमलियार के निर्देशन मे उनि पी एस रावत द्वारा कार्यवाही करते हुये पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते हुये गिरोह पर दबीश देकर तीन आरोपीयों को मोके से गिरफ्तार किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण -   घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की आज दिनांक 25.11.2021 को उनि पी एस रावत को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सुचना मिली की सात लोग धान मंडी हाईवे के पास कच्चे रास्ते पर बैठकर एच पी पेट्रोल पम्प मल्हारगढ पर डकैती डालने की योजना बना रहे है ,  जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दो टीमो का गठन किया गया । तथा मुखबीर द्वारा बताये घटनास्थल पर कार्यवाही करते हुये मोके से आरोपी 1.प्रहलाद पिता देवीलाल प्रजापत उम्र 25 साल नि चंगेरी 2.राहुल पिता चतुर्भुज बावरी उम्र 25 साल नि चंदवासा 3.कन्हैयालाल पिता उदयराम प्रजापत उम्र 20 साल नि चंगेरी को गिरफ्तार किया गया तथा रात्रि का वक्त होने से अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य चार आरोपी मोके से भाग गये । गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के कब्जे से से डकैती हेतु प्रयुक्त एक टाटा इंडिका कार MP44C0050,एक पल्सर मो.सा,एक हिरो स्पेलंडर MP43NB9026,एक देशी कट्टा मय 02 जिंदा कारतुस एक तलवार व एक धारदार छुर्रा व अन्य सामान को जप्त किया गया बाद आरोपीयों के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 310/21 धारा 399,402, भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया नाम गिरफ्तार आरोपी -  1.प्रहलाद पिता देवीलाल प्रजापत उम्र 25 साल नि चंगेरी 2.राहुल पिता चतुर्भुज बावरी उम्र 25 साल नि चंदवासा 3.कन्हैयालाल पिता उदयराम प्रजापत उम्र 20 साल नि चंगेरी नाम फरार आरोपी -1. दिलीप पिता लालसिंह बावरी नि रुपी 2.पप्पु पिता उदयराम प्रजापत नि चंगेरी 3.बलवंत पिता जगदीश सोलंकी नि चंदवासा 4.सुरेश पिता रामसिंह सौलंकी नि चंदवासा जप्त शुदा मश्रुका –  एक टाटा इंडिका कार MP44C0050 किमत 3 लाख,एक पल्सर मो.सा किमत 100,000,एक हिरो स्पेलंडर MP43NB9026 किमत 50000,एक देशी कट्टा मय 02 जिंदा कारतुस किमत 5000,एक तलवार व एक धारदार छुर्रा किमत 1000,एक कार की चाबी, 04 देशी प्लेन शराब के खाली क्वार्टर जिसके ढक्कन नही थे, तथा 01 देशी शराब का क्वार्टर आधा भरा हुआ, तथा तीन देशी शराब के क्वार्टर ढक्कन लगे फुल भरे हुए, एक लोहे का का धारदार छुर्रा एवं अन्य सामग्री सराहनीय कार्य -  उनि आर एस अमलियार ,  उनि पीएस रावत,  सउनि कारुलाल प्रजापत, प्रआर 395 नेपाल सिंह , प्रआर 465 विजय परमार ,आर 419 दिलीप कुमार , आर 50 राजपाल सिंह , आर 811 बालकृष्ण बैरागी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments