Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अवैध कालोनाईजरों के अग्रिम जमानत आवेदन को न्यायालय ने किया खारिज

प्रशासन द्वारा ताल नगर में अवैध कालोनाईजरो के  विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर रतलाम के आदेश पर उक्त मामले में पुलिस थाना ताल पर 420  सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिसमें आरोपीगणों मैं से तीन आरोपियों के द्वारा अपने अपने अभिभाषक के माध्यम से अग्रिम जमानत हेतु न्यायालय अपर सत्र न्यायालय आलोट में आवेदन लगाए गए थे जिसमें न्यायालय द्वारा तीनों अभियुक्तों के अग्रिम जमानत के आवेदनों को खारिज कर दिया गया है लोक अभियोजक न्यायालय आलोट हेमेंद्र गोयल ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कॉलोनाइजरों के मामले में ताल पुलिस थाने में पंजीबद्ध अपराध में तीन अभियुक्तों की ओर से उनके अधिवक्ताओ  द्वारा अलग-अलग अग्रिम जमानत हेतु आवेदन पत्र लगाए गए थे, जिन्हें  अपर सत्र न्यायाधीश डी,आर ,कुमरे द्वारा आरोपीगणों के अग्रिम जमानत आवेदनों को खारिज कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments