Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एसडीओपी प्रियंका डुडवे के निर्देश पर आलोट क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों एवं कंजरो द्वारा की जा रही वारदातो तथा फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए ताल आलोट बरखेड़ा थाना प्रभारियों द्वारा संयुक्त अभियान चला कर दी दबिश


आलोट क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के घटना को लेकर आमजन में भय का माहौल है चोर रोज नई चोरियों को अंजाम दे रहे है वहीं कंजरो द्वारा भी लगातार चलते ट्रक से माल उतार लिया जाता है तथा गांजा,स्मैक,एवं,झंडू पीने वाले एवं तस्करी करने वालों की भी भरमार हो गई है जो क्षेत्र में छोटी छोटी चोरियां करते रहते है  जिसको लेकर जनप्रतिनिधि द्वारा भी प्रशासन को बार बार अवगत कराया गया था  जिस पर पुलिस सक्रिय हुई ओर  अपराधियों पर शिकंजा करने के लिए तत्परता दिखाई वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले में विभिन्न मामलो में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने के अभियान के अन्तर्गत  तथा क्षेत्र में  लगातार हो रही चोरियों एवं ट्रक से माल कटीग करने  मे कंजरो की भूमिका को लेकर आलोट एस,डी,ओ,पी,प्रियंका डुडवे,के निर्देश पर कल गुरुवार को ताल आलोट बरखेड़ा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दूधिया, खासपुरा, पंथ पिपलोदा, आदि जगह दबिश देकर स्थाई एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में फरार चल रहै वारंटियों एवं ट्रक से माल कटिंग करने वाले कंजरो के डेरो पर दबिश देकर उन्हें    पकड़ने के लिए मुहिम चलाई गई जिसमें आलोट थाना प्रभारी नीरज सारवान, ताल थाना प्रभारी नागेश यादव,,बरखेड़ा थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान,के साथ ए, एस,अाई बोराना,,पंकज,राजपूत,लक्ष्मीनारायण,गिरी,आरक्षक राजेश पवार,सुगड सिंह जाट,राजेश, ओम रावत वहीं बरखेड़ा थाने के आरक्षक बाबूलाल, धर्मेन्द्र ताल थाने के ए, एस,अाई,मोहन भाटी, रोनक पांडे, खान ,आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे इस अवसर पर तीनों थाना प्रभारियों ने बताया कि क्षेत्र में कंजरो द्वारा की जा रही वारदातो को रोकने लिए पुलिस प्रयास कर रही है दबिश के दौरान कंजर डेरो पर नहीं मिले वहा शराब बनाने के काम में आने वाले लहान को नष्ट किया गया है थाने से कई मामलों में फरार  चल रहे वारंटीयो को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चला जाएगा तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा वहीं आलोट एसडीओपी प्रियंका डुडवे ने बताया कि आलोट क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना तथा कंजरो की संलिप्तता होने की संभावना को देखते हुए  यह अभियान चलाया जा रहा है अनुभाग के थानों से लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके क्षेत्र में अमन चैन बना रहे हैं

Post a Comment

0 Comments