Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रेलवे फाटक बंद होने पर प्रदर्शनकारी उतरे सड़कों पर दिया धरना


मंदसौर जिले के शामगढ़ में रेलवे समपार एलसी 46-B  फाटक को रेलवे द्वारा 2 दिनों की मरम्मत कार्य होने के पश्चात यह फाटक रेलवे द्वारा हमेशा के लिए बंद कर दी गई इसको लेकर नाराज वार्डवासी 13 ,14, 15 सहित कई क्षेत्रवासी अंडरब्रिज बनाओ समिति के साथ पहले रेलवे फाटक पर धरने पर बैठे एवं बाद में सुवासरा नाका पर धरने पर बैठे नगरवासियो  द्वारा बताया कि इस फाटक के रास्ते से होकर कई गांव में जाया जाता है रेलवे का कहना है कि ओवरब्रिज का रास्ता चालू है क्षेत्र के लोग आने जाने के लिए उस रास्ते का उपयोग कर सकते हैं वहीं इस क्षेत्र के वार्डवासियों का कहना है कि हमारे आने जाने के लिए यह रास्ता सही मायने में उपयुक्त है और समपार 46-B फाटक को बंद ना किया जाए और यदि बन्द किया जाए तो अंडरब्रिज बनाकर दिया जाए नाराज वार्डवासीयो ने रास्ते को खुलवाने के लिए धरने पर बैठे उसके बाद सुवासरा रोड़ सड़क पर बैठकर रास्ता जाम किया जिसको लेकर जिलेभर का भारी पुलिस बल तैनात रहा यह ड्रामा दिनभर चलता रहा प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर जाने लगे पुलिस बल रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की मगर प्रदर्शनकारी नहीं माने प्रदर्शनकारी एवं पुलिस बल रेलवे ट्रैक पर तैनात दिखाई दिया।

Post a Comment

0 Comments