मंदसौर- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 27 नवम्बर शनिवार को एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत मंदसौर आ रहे है, इस दौरान वे भगवान श्रीपशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजन के साथ ही गांधी चौराहा मंदसौर में सुबह 10:30 बजे विशाल किसान सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करेगे। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, मंदसौर जिला प्रभारी बटुकशंकर जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा सहित क्षेत्रीय एवं अनेक क्षेत्र के वरिष्ठ नेतागण जनसभा में आपके साथ मौजूद रहेंगे आई.टी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ. शौकत मंसूरी ने जिले के अन्नदाता किसानों, आमजनों, युवाओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुये कहा कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का 15 माह की सरकार में जन हितेशी व आम कार्यकर्ताओ को संबल प्रदान करने वाले सैकड़ो कार्य हुवे, जिनका लाभ किसानों एवं आमजनों को सीधे पहुचा है। मध्यप्रदेश की जनता पुनः 2023 में आपके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने के लिये आतुर है। डॉ. मंसूरी ने समस्त मंदसौर- नीमच जिले एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिको एवं आम कांग्रेसजनो से अपील करते हुवे कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मंदसौर पहुंचकर माननीय कमलनाथ जी का भव्य स्वागत कर विशाल किसान सम्मेलन एवं जनसभा को सफल बनाएं।
0 Comments