Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अंडर ब्रिज बनाओ समिति के धरने पर पहुचे पुर्व विधायक


शामगढ़ : नगर में कल हुए चक्काजाम के बाद आज अंडरब्रिज बनाओ समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जाएगा, इसके साथ आज सुबह 11 बजे अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा सुवासऱा रोड यादव निवास के पास टेंट लगा कर धरना दिया जा रहा है। धरने के समर्थन में सुबह से आसपास क्षेत्र के गाँववासी एव नगरवासी धरन स्थल पहुँच कर अंडर ब्रिज माग को लेकर समर्थन देने पहुच रहे है  कल से चल रहे चक्का जाम एव आज धरना दे रहे समर्थको के बीच सत्ताधारी दल का कोई नेता नहीं पहुचा था, मगर आज अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा दिया जा रहे धरने के समर्थन में सुवासरा विधानसभा से पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पहुंचे एवं धरना दे रहे सदस्यों से अंडरब्रिज को लेकर चर्चा की श्री पाटीदार ने मौके पर उपस्थित पंडित विक्रम पुरोहित , मनोज देसाई व अन्य उपस्थितजनों से कहा है कि आपकी मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारीयो एव मंदसोर सासंद सुधीर गुप्ता से चर्चा करूंगा। हल अवश्य निकलेगा।

Post a Comment

0 Comments