मनासा थाना पुलिस ने एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी डांगी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर महागढ़ की तरफ से राजस्थान जा रहे डंपर को रोका। तलाशी लेने पर उक्त डंपर से डोडाचूरा बरामद हुआ। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों ने डंपर के तल के नीचे पार्टिशन बनाकर डोडाचूरा छिपाया था। पुलिस ने डंपर क्रमांक आरजे 12 जीए 1294 व 4 क्विंटल 70 किलो डोडाूचरा जब्त कर आरोपित अजय पिता अमराराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष नि कोश्टी थाना खेडापा जिला जौधपुर राजस्थान व राजू पिता घनश्याम जाति तैली उम्र 19 वर्ष निवासी देवरी खवासा को गिरफ्तार किया। इन दोनों तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है। तस्करों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया- मनासा पुलिस ने बताया कि तस्करों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। इन्होंने पूछताछ में डोडाचूरा सुधीर बोस पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी देवरी खवासा द्वारा भरना और बाबुराम पिता तुलसाराम जाति जाट नि कोश्टी थाना खेडापा जिला जोधपुर को देने जाने की बात कबूली है। पूछताछ के बाद इन दोनों को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। इनकी तलाश की जा रही है। तस्करों से पूछताछ जारी है। अन्य लोगों के नाम भी सामने आते हैं तो उन्हें भी आरोपित बनाया जाएगा। -- नोट- सभी नागरिक कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी के नियम को अपनाकर स्वयं व दूसरों को कारोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।
0 Comments