Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एक पीकअप वाहन मे क्रुरता पुर्वक भरे 08 गोवंश तथा दुसरी पीकअप वाहन में 60 लीटर कच्ची शराब कुल कीमती 547000 रुपये को जप्त कर दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार

मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा समस्त थाना प्रभारी को गोवंश तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के संबंध मे कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे दिनांक 19.11.2021 को अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी गरोठ श्री फुलसिंह परस्ते के निर्देशन में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश सिंगार के कुशल नैतृत्व में  हमराह स्टाफ द्वारा कार्यवाही करते हुए एक पीकअप वाहन मे क्रुरता पुर्वक भरे 08 गोवंश तथा दुसरी पीकअप वाहन में 60 लीटर कच्ची शराब कुल कीमती 547000 रुपये को जप्त कर  दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 510/2021 धारा म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधि.2004 की धारा 4,6,9 व पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 160 की धारा 11(1)(घ) , 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी अंसार उर्फ अच्चु उर्फ डांडा पिता सलामुद्दीन नियारगर उम्र 27 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर ने प्रारंभित पुछताछ में 4 अपराध होना बताया लेकिन विस्तृत रुप से पुछताछ में बताया कि भीलवाडा, नीमच ,मंदसौर ,रतलाम, बुरहानपुर होते हुए धुलिया महाराष्ट्र जाना बताया जिसके आपराधिक रिकार्ड देखते हुए आरोपी के विरुद्ध गौ वंश अधि. के करीब 10 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये तथा मारपीट, अवैध हथियार रखने, बलवा करने, अवैश शरबा तस्करी, चोरी करने जैसे अपराध आसपास के अन्य जिले भीलवाडा, नीमच ,मंदसौर ,रतलाम, बुरहानपुर, में होना पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध रा.सू.का की कार्यवाही पूर्ण कर दिनांक 25.11.2021 को माननीय जिलाधीश महोदय, मंदसौर से आरोपी अंसार उर्फ अच्चु उर्फ डांडा पिता सलामुद्दीन नियारगर उम्र 27 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर के विरुद्ध रा.सू.का. की कार्यवाही के आदेश जारी किये गये। जिसमें आरोपी अंसार को आज उपजेल गरोठ से सेन्ट्रल जेल इंदौर भेजा गया है सराहनीय कार्यः- निरीक्षक कमलेश सिंगार, उनि रितेश नागर, आर.764 दिनेश प्रजापत,आर.783 हीराला

Post a Comment

0 Comments