सुवासरा तहसील के गुराडिया विजय गांव की सोसासटी मे यूरिया खाद की किल्लत को लेकर ग्रामीण जनों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुराडिया विजय सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में 15 मे.टन खाद उपलब्ध था। सोसाइटी के संचालक राधेश्याम जी व्यास एवं सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद सिंह की मिलीभगत से प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर खाद की कालाबाजारी करते हुए गुराडिया विजय सोसायटी का खाद ग्रामीण जनों के साथ धोखाधड़ी करते हुए सुवासरा स्थित सोसाइटी संचालक के निजी गोदाम व्यास एग्रो खाद बीज केंद्र एवं तरनोद रोड स्थित जेडी इंटरप्राइजेज में भरा हुआ था। वहीं से खाद की कालाबाजारी करते हुए अधिकतम मूल्य में बेचा जा रहा था। राजस्व विभाग की होनहार लीडर तहसीलदार कविता काडेला जी की टीम ने जब खाद के दोनो गोदामों पर कुछ दिनों पहले छापा मारा तो उसमें भारी संख्या में खाद मिली थी, लेकिन बाद में 768 बोरी की जब्ती दिखा दी गई थी। इस मामले में अब विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं आपको बता दें कि ग्रामीण जनों मैं खाद की किल्लत एवं आरोप अनुसार गुराडिया विजय सोसायटी की खाद्य को संचालक राधेश्याम व्यास ने चालाकी ग्रामीण जनों के साथ धोखाधड़ी करते हुए अपने निजी गोदामों में भर लिया था। जब राजस्व विभाग की टीम ने सुवासरा स्थित दोनों गोदामो से कालाबाजारी करते हुए खाद्य जप्त किया था। जिस जगह खाद पाई गई थी वहां उसका रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। राजस्व विभाग के एसडीएम संदीप शिवा की टीम ने सुवासरा तहसीलदार होनहार लीडर कविता काडेला जी एवं प्रशासन की टीम को वहां भेजा था। गोदाम पर कार्रवाई देर रात तक चली। इस बीच केवल यह बात सामने आई कि गोदाम पर 768 यूरिया खाद की बोरियों का रिकॉर्ड नहीं था लिहाजा उन्हें जब्त किया गया है जिले में फलफूल रहा कालाबाजारी का धंधा आपको बता दें, कि जिले में खाद की कालाबाजारी का धंधा फल फूल रहा है। यहां व्यापारियों के अलावा सोसायटी संचालक भी इस कालाबाजारी के खेल में कूद चुके हैं। कुछ दिनों पहले सुवासरा स्थित संचालक निजी गोदाम से सोसायटी की पकड़ी गई खाद इसका ज्वलंत उदाहरण हैं आपको बता दें, कि जिले में 8-10 जगहों पर खाद की कालाबाजारी होते पाई गई हैं लेकिन अभी तक एक भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि सरकार स्वयं इस बात को कह रही है कि कालाबाजारियों व मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मौन साध गए तहसीलदार सुवासरा शहर में सोसायटी की जब्त हुई खाद के बारे में जब सुवासरा के तहसीलदार कविता काड़ेला जी से बात की गई तो वह बोली कार्रवाई चल रही है खाद की कालाबाजारी करने वाले आरोपी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments