मंदसौर 1 दिसंबर 21/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने कोविड-19 से बचने के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं गांव गांव का भ्रमण किया तथा भ्रमण के दौरान उन्होंने कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति गंभीर चिंता रखते हुए जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था। उन्हें स्वयं गाड़ी से उतरकर लोगों के पास पहुंच कर अपने हाथों से मास्क लगाया तथा लगातार मास्क लगाने की सलाह दी। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम लदुना गांव दलावदा के वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। सेंटर पर उपस्थित लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी। जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया उनके पास पहुंचकर अपने हाथों से उनके मुंह पर मास्क भी लगाया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सीतामऊ एसडीएम श्री संदीप शिवा उपस्थित थे सेंटर पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सेंटर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग वेक्सिन से छूट गए हैं। सेंटर तक नहीं आ पा रहे हैं। उन लोगों को घर-घर जाकर वेक्सिन लगवाए तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। एसडीएम श्री शिवा को निर्देश देते हुए कहा कि रोको टोको अभियान भी चलाए तथा लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। कोविड-19 की तीसरी लहर बहुत घातक है। इसके लिए लोगों को जागरूक करें।
0 Comments