मंदसौर के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर गरोठ के निर्देशन एवं अअपु. सीतामऊ के दिशा निर्देशन में निरी. संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी सुवासरा के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना सुवासरा में अवैध उत्खनन माफिया पर नकेल कसते हुए 5 ट्रैक्टर में अवैध मिट्टी मोरम भरते हुए ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के मौके से फरार चालक मालिकों को बनाया आरोपी दिनांक 29 .11. 2021 की रात्रि में पुलिस गश्त के दौरान पुलिस थाना सुवासरा को सूचना मिली कि गुराडिया प्रताप से एक जेसीबी तथा 5 ट्रैक्टर मोहरम उत्खनन कर ले जाया जा रहा है मौके पर रात्रि में पुलिस फोर्स के द्वारा सुवासरा में अंडर ब्रिज के यहां गुराडिया प्रताप फंटा के पास से बिना नंबर के 5 ट्रैक्टर वह ट्रालीया में अवैध उत्खनन कर मिट्टी मोरम भरा होना पाया जाने पर तथा साथ में एक जेसीबी मशीन को रोका गया मौके पर से जेसीबी मशीन चालक अंधेरा का फायदा उठाकर अपनी जेसीबी को भगाकर ले गया पुलिस थाना सुवासरा एक जेसीबी चालक उसके मालिक तथा पांच ट्रैक्टर चालकों व उनके मालिकों के विरुद्ध अपराध धारा 379. 414. भादवी तथा 4/21 खान व खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम 1957 नियम 18 मध्य प्रदेश अवैध खनिज उत्खनन परिवहन एवं भंडारण का निवारण नियम 2006 पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना की जा रही है
0 Comments