Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

किसान के भेष में पहुचे कर्मचारी खाद लेने निर्धारित दर से ज्यादा दाम में दी दुकानदार ने हो गयी तीन दुकाने सील दुकानदारों के खिलाफ पुलिस मे एफ आई आर दर्ज


रतलाम जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव कदम  उठा रहा है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम  ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए के  जावरा में तीन दुकानों पर शासकीय कर्मचारीयो को  किसानों के भेष में उर्वरक खरीदने  पहुचाया। किसान बने कर्मचारियों ने पाया कि दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत  खाद की ले रहे हैं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को जिले में  कई खाद व्यापारियों द्वारा  निर्धारित दर से ज्यादा कीमत में  किसानों को खाद बेचने की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों के बाद  कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जावरा में इन तीन  दुकानदारों की दुकानों पर शासकीय कर्मचारियों को  आकस्मिक रूप से किसान बनाकर भेजा। किसान के रूप में दुकानों पर गए शासकीय कर्मचारियों को  खाद दुकानदार किसान ही समझ बैठे और  यूरिया खाद की प्रति बोरी के निर्धारित कीमत से ज्यादा दाम में   खाद  उपलब्ध करने की बात कही।45 किलोग्राम के यूरिया कट्टे को भागीरथ बंसीलाल द्वारा 350 रूपए में बेचा जा रहा था तो वही विमल जैन चपड़ोद एग्रो एजेंसी  तथा  द्वारा कमल चपड़ोद किसान बीज भंडार द्वारा 450 रूपए में बेचा जा रहा था। अधिक मूल्य लेने पर दुकानदारों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की गई, पंचनामा बनाया गया, दुकानें सील कर दी गई और पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। तहसीलदार जावरा ने बताया कि दो दुकानों पर कोटवार तथा एक दूकान पर होमगार्ड सैनिक किसान के भेष में गए थे जिले में समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित कीमत पर ही यूरिया तथा अन्य उर्वरकों का विक्रय किसानों को करें अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें खाद के बारे में मैंने पहले ही कहा था कि जो निर्धारित दर है उससे ₹1 भी ज्यादा लिया तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे पिछले चार-पांच दिनों में यह शिकायत मिल रही थी की कुछ दुकानदार किसानों से अधिक राशि लेकर खाद विक्रय कर रहे हैं इस संबंध में मुझे एक दो लोगों ने फोन पर शिकायत की थी उन लोगों को मैंने कहा था कोई फोन रिकॉर्डिंग हो या बिल हो तो आप मुझे उपलब्ध कराएं मैं कार्रवाई करूंगा लेकिन किसी ने मुझे उपलब्ध नहीं कराया फिर मुझे लगा कि सबसे अच्छा तरीका यह है कि शासकीय कर्मचारियों को किसान के रूप में दुकान पर खाद खरीदने भेजा जाए जावरा तहसील में कोटवार पटवारी और होमगार्ड सैनिक को खाद खरीदने के लिए दुकान पर भेजा इन लोगों को से जो यूरिया की निर्धारित कीमत ₹266 उससे ज्यादा किसी ने ₹330 तो किसी ने 350 और किसी ने  ₹400  में देने की बात कही। इससे साबित हो गया था कि यह लोग ज्यादा कीमत पर यूरिया खाद बेच रहे हैं इन सभी लोगों की दुकानें सील कर दी गई है आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया है और जो आवश्यक सख्त कार्रवाई होगी वह भी इनके खिलाफ की जा रही है खाद वितरण की हमारी दो तरह की व्यवस्था हैं एक डायनेमिक है और दूसरी सोसाइटी के माध्यम से है जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यह हो सकता है कि किसी दिन किसी एक सेंटर पर हाथ कम हो सकता है लेकिन अन्य सेंटरों पर बराबर खाद उपलब्ध है किसानों को भी बता कर रखा है खाद कब मिलेगा अब यूरिया की डिमांड बढ़ेगी यूरिया खाद का एक रेक कल या परसों में रतलाम पहुंच जाएगा फिर यूरिया सभी सोसाइटी यों के माध्यम से किसानों को वितरित की जाएगी किसान के भेष में दुकान पहुचने वाला तहसीलदार साहब के पास रिपोर्ट आई थी कि कुछ दुकानदार खाद को अधिक राशि लेकर विक्रय कर रहे हैं।तहसीलदार साहब ने हमें यूरिया खरीदने के लिए भेजा हमने एक बोरी यूरिया खाद ली तो उसके ₹450 बोला।श्रीराम यूरिया बारिक इसके रेट तो ₹266 हैं। किसान बनकर ही हम दुकानों पर पहुंचे थे मैं यहां किसान बीज भंडार पुरानी भी धान मंडी जावरा पर आया था ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज

Post a Comment

0 Comments