नीमच जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश एवं नपुअ नीमच राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक राजेशसिंह चैहान के नेतृत्व एवं चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा नयागाव की टीम के द्वारा आज टोल बेरियर से आगे मधुबन होटल के सामने फोरलेन हाईवे रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक सफेद कलर की मारूति सियाज कार आर.जे 14-सीजेड-0393 नीमच से निम्बाहेडा तरफ जा रही थी काले काच होने से रोका व ड्रायवर का नाम पूछते उसने अपना नाम सोनू उर्फ कलर पिता भंवरलाल तेली नि. ग्राम बिसलवास कलां थाना बघाना का होना बताया इतने में दो लडके कार के पीछे व क्लिनर साईड की फाटक खोलकर भागे जिनको पकडा इतने में सोनू उर्फ कलर कार लेकर निम्बाहेडा तरफ भाग गया व जो पकडे गये लडकों से नाम पूछते उन्होने अपना नाम 1. राहुल पिता आनन्दीलाल गायरी उम्र 22 वर्ष नि. पिपली चैक नीमच सिटी, 2. प्रीतेश पिता रामगोपाल देवन जाति बलाई उम्र 21 वर्ष नि. कनावटी नीमच के होना बताया जिनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा राउण्ड व 01 चला हुआ राउण्ड व 01 देशी 315 बोर पिस्ट मय 01 जिन्दा राउण्ड जप्त किये गये फरार आरोपी सोनू उर्फ कलर पिता भंवरलाल तेली नि. ग्राम बिसलवास कलां थाना बघाना उक्त कार्यवाही में सउनि हरिसिंह सिसौदिया, प्र.आर. 75 प्रशान्त जयन्त, प्र.आर. 189 विनोद फलसावदिया, आर. 556 देवीलाल डिगा, आर. 135 बलराम पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments