उज्जैन 25 नवम्बर। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 से कक्षा 6टी एवं कक्षा 9वी में पार्श्व प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। उज्जैन जिले के घट्टिया, तराना एवं उज्जैन ब्लॉक के मान्यता प्राप्त जवाहर नवोदय विद्यालयों में वर्तमान सत्र में कक्षा 5वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 6टी और कक्षा 8वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 9वी में पार्श्व प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरवाने हेतु तथा प्रेरित करने के लिये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि बच्चों के पालकों, उनके अभिभावकों को पार्श्व प्रवेश हेतु प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में छात्र केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ दिलायें। उक्त परीक्षा के सन्दर्भ में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पंजीकरण का निर्धारित लक्ष्य पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत वृद्धि सहित निर्धारित किया गया है। घट्टिया ब्लॉक में वर्ष 2021 का कुल रजिस्ट्रेशन 821 एवं 2022 के लिये रजिस्ट्रेशन 903, तराना में वर्ष 2021 में 1475 एवं वर्ष 2022 में 1622 और तराना ब्लॉक में वर्ष 2021 का 697 रजिस्ट्रेशन था और वर्ष 2022 के लिये 766 रजिस्ट्रेशन निर्धारित कर लक्ष्य दिया गया है क्रमांक 3629 उज्जैनिया/जोशी
0 Comments