Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना नारायणगढ़ पुलिस द्वारा नकबजनी की वारदात की किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से कुल 1.5 लाख का चोरी गया मश्रुका बरामद, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी


मंदसौर  पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना नारायणगढ़ द्वारा डॉ0 अमित वर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री टी0सी0 पंवार, अनु0 अधिकारी पुलिस मल्हारगढ के मार्गदर्शन में विगत दिनों घटित नकबजनी की वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से क़रीब 1.5 लाख का चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार दिनांक दिनांक 11-12.10.21 की मध्य रात्रि नारायणगढ़ बस स्टेण्ड स्थित फरियादी सुमीता पाटीदार के मकान में घुसकर अज्ञात आरोपियों द्वारा नगदी व सोने चाँदी के आभूषण चुराये गये, जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द थाना नारायणगढ़ पर अपराध क्रमांक 355/21 धारा 457,380 भादवी का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आसूचना एवं तकनीकी कार्य के आधार पर आरोपी अशोक पिता मांगीलाल बाछड़ा उम्र 33 साल निवासी पिपलियामंडी को हिरासत में लेकर चोरी गये मश्रुका के संबध में पुछताछ करने पर उसके द्वारा चार चाँदी की सिल्लीयाँ (पाट) अपने पिपलियामण्डी स्थित मकान में पेटी के अऩ्दर छिपा कर रखना बताया, जिसे आरोपी की निशानदेही से बरामद किया गया। साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त 02 बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिल भी जप्त की गई हैं। प्रकरण में बाकी चोरी गया मश्रुका एवं अन्य आरोपियों के संबंध में पुछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही की जा रही है पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीशश्रीवास्तव, उनि मनोज महाजन, आर. 87 आशीष शुक्ला, आर 219 पुष्पेन्द्रसिंह, आर. 338 नरेन्द्रसिंह, आर. 493 उदलसिंह, आर. निर्मलसिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments