रतनगढ़@ बीती रात को रतनगढ़ घाट सेक्शन में स्थित धार्मिक एवं आस्था का केंद्र श्री शेष भुजा माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर बर्तन एवं पुजारी के ऊनी कंबल चुरा ले गए गौरतलब है कि 1 से 2 माह के अंदर यह तीसरी बार चोरी हो गई है इसी प्रकार कटिया बालाजी मंदिर रतनगढ़ में चोरों ने 1 माह पूर्व दान पेटी तोड़कर दान राशि एवं पास में स्थित शिव मंदिर से एंपलीफायर चुरा ले गए इसी तरह से गांव आलोरी गरवाड़ा बालाजी मंदिर सरस्वती स्कूल एवं हाई स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था लेकिन अभी तक रतनगढ़ पुलिस चोरी करने वाले चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई इस प्रकार रतनगढ़ थाना अंतर्गत मे लगातार चोरियां होना जिसका अभी तक कोई खुलासा ना होना रतनगढ़ पुलिस की मुस्तैदी एवं कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है शेष भुजा माता मंदिर में पूर्व में दो बार चोरी की मंदिर व्यवस्थापक डॉक्टर कमल व्यास के द्वारा मौखिक सूचना की गई थी लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगाया गया रतनगढ़ पुलिस के द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं लेने के कारण गत रात्रि तीसरी बार चोरी हुई है ग्राम वासियों एवं मंदिर व्यवस्थापक ने मांग की है कि शीघ्र ही चोरों का पता लगाया जाए रतनगढ़ थाना अंतर्गत गांव आलोरी गरबाडा के जोगेंद्र चारण के द्वारा बताया गया कि करीब 1 वर्ष पहले बालाजी मंदिर में कम से कम 40 से 50000 का नुकसान चोरों ने किया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है
0 Comments