मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देष के तारतम्य में पुलिस थाना नाहरगढ़ द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सौरभ कुमार अनु0 अधिकारी पुलिस मंदसौर के मार्गदर्षन में दिनांक 03.11.21 को 02 बाईक सवार तस्करों के कब्जे से 08 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय मोटरसाईकिल कीमती 14 लाख रुपये लगभग जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 03.11.21 को पुलिस थाना नाहरगढ़ द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मिण्डारा फंटा, नापाखेड़ा बिल्लोद रोड पर नाकाबंदी कर एक बिना नंबर हीरो सुपर स्प्लेण्डर सवार व्यक्तियों 1-शांतिलाल पिता भेरूलाल पाटीदार उम्र 35 साल निवासी षिवगढ़, थाना सीतामऊ एवं 2-सुंदरलाल पिता बापुलाल पाटीदार उम्र 48 साल निवासी टकरावद, थाना नारायणगढ़ को रोककर तलाषी लेने पर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत विधिवत मय मोटरसाईकिल जप्त किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ अरविन्द पाटीदार निवासी ग्राम बनी, थाना मनासा, जिला नीमच से लेकर आना तथा राजस्थान के किसी तस्कर को देने जाना बताया। प्रकरण में अरविन्द पाटीदार एवं उक्त मोटरसाईकिल वाहन के मालिक लाला पिता रूपा मीणा निवासी साकतली, प्रतापगढ़ को भी आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना नाहरगढ़ पर अपराध धारा 520/21 धारा 8/18, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :- 1- शांतिलाल पिता भेरूलाल पाटीदार उम्र 35 साल निवासी षिवगढ़, थाना सीतामऊ 2- सुंदरलाल पिता बापुलाल पाटीदार उम्र 48 साल निवासी टकरावद, थाना नारायणगढ़ फरार आरोपी का नाम :- 1- अरविन्द पाटीदार नि0 ग्राम बनी, थाना मनासा, जिला नीमच 2- लाला पिता रूपा मीणा निवासी साकतली, प्रतापगढ़ (राजस्थान) जप्तशुदा मश्रुका :- 08 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 13,20,000/-रुपये लगभग, एक बिना नंबर हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल कीमती 80,000 रुपये लगभग पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गिरीष जेजुरकर थाना प्रभारी नाहरगढ, सउनि केरूसिंह रावत, प्र0आर0 दीपक सांखला, आरक्षक नरेन्द्र हाडा, आर0 महेन्द्रसिंह, आर0 नितेष सोलंकी, आर0 चालक लियाकत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments