मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनिल कुमार पाण्डेय के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 28.11.21 को मुखबीर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरीया, थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि जोरसिंह डामोर को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ आरोपी हीरालाल पिता भावन दास सिंधी निवासी तितरोद दरवाजा खाती मोहल्ला सीतामऊ कब्जे वाली गुमटी से कुल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 50000 रुपये का जप्त किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण
गठीत टीम को आज रात्रि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सीतामऊ तितरोद दरवाजे के पास स्थित हीरालाल की ने अपनी गुमटी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा अवैध रुप से रख रखा है जिस पर से कार्यवाही करते हुऐ दबीश देकर गुमटी की तलाशी लेने पर आरोपी हीरालाल पिता भावन दास सिंधी निवासी तितरोद दरवाजा खाती मोहल्ला सीतामऊ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे मे भरा कुल 10 किलोग्राम गांजा किमती 50000 रुपये का जप्त किया गया । प्रकरण मे आरोपी से गांजे के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । आरोपीो के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 872/21 धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया कि आरोपी विगत कई समय से गांजे का व्यापार करते हुआ गांजा 100/100 रुपये की पुड़ीया बेचकर व्यापार करता आ रहा है । आरोपी से गांजा कहां से लाया इस संबंध मे पुछताछ की जा रही है जप्त मशरुका 10 किलोग्राम गांजा किमती 50000 रुपये सराहनीय कार्य उनि जोर सिह डामोर , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह
0 Comments