मनासा आगाज किशोर एवं युवा इंटर्नशिप 2021 के तहत चयनित तूफान सिंह धनगर पिता पोखर लाल जी धनगर के द्वारा बाल मजदूरी के विषय पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुंडवासा में बच्चों को जागरूक किया गया एवं बच्चों को बाल मजदूरी से होने वाली हानियों को बताया गया बाल मजदूरी के कारण को बताया गया एवं बाल मजदूरी से भविष्य में होने वाली समस्याओं को बताया गया जिसमें स्कूल के प्राचार्य दिनेश जी मालवीय सहायक अध्यापिका प्रेमलता सूर्यवंशी अध्यापक लोकेश डांगी रविशंकर खुराना दिनेश जी रावत रामलाल जी धनगर आदि से बाल मजदूरी के विषय पर चर्चा की गई बच्चों को मजदूरी ना करने एवं पढ़ाई करने के लिए जागरूक किया गया जिसमें 140 बच्चे उपस्थित थे
0 Comments