नीमच पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे हैं स्थाई गिरफ्तारी वारंटी तामिली अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश तथा अअपु महोदय मनासा श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मैं थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर की टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटी ओं की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्रमांक 123 /16 प्रकरण क्रमांक 399 / 16 धारा 323 .294. 506.34 भादवी मे आरोपी 5 वर्ष से फरार चल रहा था फरार स्थाई वारंटी जीतमल पिता श्यामलाल बंजारा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मोकड़ी थाना कुकड़ेश्वर को आज दिनांक 25 .11 .21 को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्रवाई में विशेष भूमिका प्रधान आरक्षक 348 नरेंद्र मालवीय आरक्षक 465 विशाल गंगवाल आरक्षक 446 भूरसिंग डोडियार आरक्षक 373 सुनील भूरिया की रही है
0 Comments