समय-समय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भू माफिया और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं लेकिन फिर भी भू माफिया और तस्करों को प्रशासन का कोई डर नही और भय नजर नहीं आता है जब भी भू माफियाओं और अवैध खनन करने वालों को जहां कई मौका मिलता है वहां अपना डेरा जमा लेते हैं और भोली भाली जनता को परेशान करते हैं कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर कर खुद को राजा समझते हैं और सीधी-सादी जनता को डराते धमकाते और रंगदारी करते हैं ऐसे कई मामले मंदसौर जिले में देखे जा सकते हैं प्रशासन भी लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करता है और समय-समय पर भू माफियाओं से शासकीय जमीन मुफ्त कराता है लेकिन आखिर ऐसा होता क्यों है क्या प्रशासन का डर ऐसे भूमाफिया को नहीं होता है क्योंकि भूमाफिया और तस्कर अच्छी तरह जानते हैं कि प्रशासन का जब तक इन पर डंडा चलेगा तब तक यह लोग करोड़ों रुपए की संपत्ति बना लेते हैं और अपने परिवार के सदस्यों के नाम शहर के पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी बना लेते हैं और जमीन पर कार्रवाई होती है तो नाम मात्र की ही होती है इससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अभी ताजा मामला जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के गांव कनघट्टी का है जहां पर एक मामूली सोसाइटी का सेल्समैन जिसने लाखों करोड़ों रुपए का घपला सोसाइटी में सेल्समैन के पद पर रहते हुए किया गांव में भी रंगदारी जमा कर कहीं शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है जब दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की टीम ने गांव वालों से चर्चा की तो इस बात का खुलासा हुआ कि कैलाश पिता मांगू सिंह जो कि गांव का एक दबंग व्यक्ति होने के साथ ही सोसाइटी में सेल्समैन भी है कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो गरीब जनता को मुफ्त अनाज दिया गया था उसमें भी भ्रष्टाचार किया ग्रामीणों के अनुसार सोसाइटी के सेल्समैन के पद पर कैलाश पिता मांगू सिंह ने लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया है जिसकी जांच का आवेदन कलेक्टर महोदय को भी दिया गया था लेकिन उस पर अब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिसके कारण कैलाश पिता मांगू सिंह के हौसले और बुलंद हो गए और उसने अपने घर के पीछे से ही अवैध खनन भी रात में चालू कर दिया जिससे वह लाखों रुपए की इनकम कमा रहा था जब गांव वालों ने इसकी शिकायत खनिज अधिकारी से की तो खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचे तो खनिज अधिकारी से भी बहस करने लगा ऐसा ग्रामीणों ने जानकारी दी है फिर उसके बाद गांव में जो कोई गरीब और सीधे-साधे व्यक्तियों से हफ्ता वसूली भी करता है हफ्ता वसूली का ऐसा ही मामला अभी दिनेश पिता राधेश्याम तेली द्वारा चर्चा में आया था इतना ही नहीं प्रशासन की मौजूदगी में एक पत्रकार को तलवार से काटने और जान से मारने की धमकी भी सबके सामने दी गई उस व्यक्ति के कितने हौसले बुलंद होंगे जब व्यक्ति एक पत्रकार को खुलेआम सबके सामने जान से मारने की धमकी दे सकता है तो वह गरीब आम जनता के साथ किस तरह का बर्ताव करता होगा गांव वालों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर यह भी बताया कि उसके परिवार वाले जब हमारे गांव की बहन बेटियां खेत कुए पर जाती है तब परिवार के सदस्य द्वारा छेड़खानी भी करता है विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है ग्राम वासियों का कहना है कि हर सरपंच का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा बहुत विकास हुआ पर कैलाश पिता मांगू सिंह ने पूरे गांव का माहौल खराब कर दिया है झूठी शिकायतें करना डराना धमकाना और रंगदारी करना कैलाश पिता मांगू सिंह की आदत बन गई है ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई करें और इसका जो अवैध तरीके से संपत्ति बनाई गई है उस की जांच कर ध्वस्त किया जाए और जहां पर भी शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है उसको भी मुफ्त कराया जाए और यहां से हटा कर इसको दूसरी कॉलोनी में प्लॉट दिया जाए हम ग्राम वासियों को तकलीफ होती है खेत कुए पर जाने में क्योंकि इसका घर रास्ते में पड़ता है यह बात ग्रामीण जनों ने कही दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की टीम से दिल्ली क्राइम प्रेस मंदसौर मध्य प्रदेश
0 Comments