Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

गाय को कुएं से डुबते हुए बचाया गौ पुत्र ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए


नीमच दिनाक 29/10/21 सुबह 9:30 बजे करीब सूचना प्राप्त हुई जय जिनेंद्र रिसोर्ट के पीछे शाइनी नगर कॉलोनी में एक गाय का बछड़ा कुआं में गिर गया है और डूब रहा है जैसे ही यह सूचना नीमच गऊ सेवा दल नीमच को लगी  तो सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे  गौ पुत्र सेना जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनिगरा ने  पार्थ जोशी से जानकारी लेते हुए मीडिया को बताया कि नगर पालिका को भी सूचना करी नगर पालिका की टीम भी  मौके पर पहुंची  वह जेसीबी के माध्यम से गौ पुत्रों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए  पास में निर्माण कार्य करते हुए  दुर्गा शंकर जी धनगर से संपर्क कर उनकी निजी जेसीबी बुलवाई ओर गऊ सेवा दल कि टीम के सदस्य ने जेसीबी के सहारे कुए में उतरे और बछड़े को बड़ी मशक्कत से पकड़ा और जेसीबी  के पिछले वाले पंजे में बिठाकर सुरक्षित बाहर निकाला  स्थानीय लोगों ने गऊ सेवा दल एवं नगरपालिका की टीम का धन्यवाद किया

Post a Comment

0 Comments