Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना साहब के रतनगढ़ आगमन


रतनगढ़ में शनिवार को होगा बोहरा समाज के 53 वे धर्म गुरु सैयदना साहब का नगर आगमन 3 नवनिर्मित मस्जिदों का शुभारंभ व 25-30 जगह करेंगे कदमबोसी अपने आका मौला का दीदार पाने के लिए स्थानीय बोहरा समाज बंधु बड़ी बेसब्री से पलक पावड़े बिछा कर रहे है इंतजार हमारे देश-प्रदेश ही नही पूरी दुनिया में अमन,चैन,शांति एवं अपने वतन के प्रति वफादारी का पैगाम देने के लिए पहचाने जाने वाले दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु डॉ.सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब तायद का दिनांक 30 अक्टूबर शनिवार को रतनगढ़ में दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। अपने धर्म गुरु आका मौला के आगमन की स्वीकृति की खबर मात्र से जोरदार आतिशबाजी के साथ जहां रतनगढ़ मे उत्सवी माहौल बन गया है।हर कोई उनका इस्तकबाल करने के लिये  बैताब है। वही सम्पूर्ण बोहरा समाज पलक पावडे बिछा कर उनके आगमन के पूर्व की तैयारियों में लग गया है। कुछ ही दिनों बाद दीपावली पर रोशनी की जगमगाहट से झिलमिल हर दिखाई देगी लेकिन रतनगढ़ में अपने आका मौला साहब के आगमन के पूर्व ही बोहरा गली सहित समाज के सभी घरों में रंग रोगन सजावट व विद्युत की चकाचौंध रोशनी की जगमगाहट से पूरे नगर में दीपावली का माहौल लग रहा है। ज्ञात रहे कि इसके पूर्व बोहरा समाज के 52 वे धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब का 27 वर्षों पूर्व रतनगढ़ आगमन हुआ था। तब बोहरा समाज ही नहीं हिंदू समाज के द्वारा भी उनकी आगवानी व दर्शन कर कौमी एकता की एक अनोखी मिसाल पेश की थी। बताया जा रहा है कि 53 वे धर्मगुरु सैयदना साहब का यहां दो दिवसीय दौरा रहेगा। शनिवार को उनका रात्रि विश्राम रतनगढ़ मे रहेगा। उनके शुभ हाथों से रतनगढ मे 3 नवनिर्मित मस्जिदो के शुभारंभ के साथ ही बोहरा समाज के लगभग 25-30 से भी अधिक बोहरा समाज बंधुओं के यहां पर कदमबोसी की जाएंगी। एवं दो से तीन जगह उनके भोजन का कार्यक्रम भी तय है। इसके साथ ही बड़ी मस्जिद में सैयदना साहब के द्वारा समाज बंधुओं के लिये प्रवचन (वायज) का भी कार्यक्रम रखा गया है। अपने आका मौला के दीदार,जियाफत व एक झलक पाने के लिए दूरदराज शहरों ही नहीं विदेशों में बड़ी संख्या में बसे रतनगढ़ के बोहरा समाज जन भी आतुर एवं बैताब होकर रतनगढ़ पहुंच गए हैं। एक जानकारी के मुताबिक आसपास क्षेत्रों के हजारों की संख्या में बोहरा समाज जन रतनगढ़ में पहुंचने वाले हैं। ज्ञात रहे कि 53 वे धर्मगुरु का पद संभालने के पश्चात विगत काफी लंबे अरसे से रतनगढ़ में उनके आगमन का कार्यक्रम लंबित था। दो तीन बार कार्यक्रम की स्वीकृति के पश्चात भी किसी कारण वश कार्यक्रम निरस्त हो गया था। काफी प्रयासों के अब स्विकृति मिली है।जिससे निश्चित रूप से रतनगढ़ के बोहरा समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण रतनगढ़ वासियों के लिए यह बेहद अविस्मरणीय गौरव का क्षण है। जब सैयदना साहब के चरण कमल रतनगढ़ की धरती को पावन करने के लिए यहां पडेगें।सभी बेसब्री से उनके दीदार को लालायित है।निश्चित रूप से रूहानी शख्सियत सैयदना साहब का रतनगढ़ नगर आगमन रतनगढ़ वासियों के लिए एक यादगार पल साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments