मंदसौर :- जिले में लंबे अंतराल के बाद पुलिस महकमे में परिवर्तन की बयार बह रही है। अब तक बहती गंगा में हाथ क्या नहाने वाले भी राजा हरिश्चंद्र की कसम खाकर ईमानदारी की पुलिसिंग सीखा रहे है ईमानदार पुलिस कप्तान सुनील पांडे की आमद से खाकी का नजारा कुछ कुछ बदला सा है। जिले में नए कप्तान के आने के बाद दो थाना प्रभारीयो ने उप कप्तान की पूर्वाग्रह की नाराजगी के चलते थाने से विदा ले ली है। हालाकी खबरियों के अनुसार दोनों के हटने का कारण डेंगू का दंश ही है। उपनिरिक्षक राकेश चौधरी स्वयं डेंगू के कारण इंदौर में अपना उपचार करवा रहे थे इसी दौरान सुवासरा में पुलिस लाइन में बालाघाट से नई आमद देने वाले संदीप मंगोलिया ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कुछ ही दिनों के बाद भानपुरा थाना प्रभारी कमलेश सिंगार भी अपने बेटे का डेंगू के चलते इलाज करवाने गए थे और डेंगू के दंश ने उनकी भी रवानगी करवा दी हाल ही में भानपुरा का प्रभार टीआई कमलेश प्रजापति को सोपा गया है। हालांकि की पूर्व कप्तान के समय भाव नही देने वाले टीआई अभी निशाने पर है और अब वन नही टू भी भारी है....अब बस पुलिस कप्तान अपने आँख और कान पर ही भरोसा रखें नही तो साहब ये मन्दसौर है ....यहाँ नाम किसी और का खेल कोई और जाता है।
0 Comments