नीमच / जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार एवं उपयंत्री एनके सोनार नीमच ब्लॉक के उपयंत्री केसी शर्मा के निर्देशन मैं (आईएसए )जल जीवन मिशन द्वारा समय चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम पलसोड़ा में स्वच्छ पेयजल पीने नियमित्त जलकर भुगतान हेतु ग्रामीणों को शपथ दिला कहा वर्तमान नीमच के ग्रामीण घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति लगभग 18% है और जल जीवन मिशन में इसे 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर देश के सभी घरों को पाइप के द्वारा जल उपलब्ध करवाने के लिए “जल जीवन मिशन” की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे। घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने का लक्ष्य है उक्त बात जल जीवन मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक महेश पांचाल ने ग्राम पालसोडा मे सहभागी ग्रामीण मुल्यांकन (पीआरऐ)कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जन को संबोधित करते हुऐ कही।इस अवसर पर प्रोजेक्ट मेनेजर दिलीप धाकड ने कहा जल जीवन मिशन 2024 तक 100% घरों में प्रति दिन 55 लीटर तक पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कार्यात्मक रूप से नल कनेक्शन परिकल्पना की बात करता है। इस योजना के अनुसार जल जीवन मिशन की आधारिक संरचना की 5% या 10% लागत समुदाय से जुटाई जाएगी इस अवसर पर गांव का नक्शा बना कर गांव की भौगोलिक स्थिति का अनुसरण व आंकलन कीया गया साथ ही भविष्य मे नल जल योजना मे क्या बदलाव किया जा सकता है उस पर भी ग्रामीणो के सुझाव लिए गये इस अवसर पर भादवामाता भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता सेन, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाटव आगनवाडी कार्यक्रता,सहायिका,एवं ग्रामीण जन उपस्थिति थे।
0 Comments