उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवदयालसिंह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनजीतसिंह चावला के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में क्षेत्र मे लगात हो रही पशु चोरी को देखते हुए दिनांक 25.10.2021 को दौराने ग्राम हेबतपुरा मे मुखबीर व्दारा दो व्यक्ति सफेद रंग की मारुती शिफ्ट कार mp09cq1324 से रालामंडल के आगे देवास रोड पर विजयागंज मंडी पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मारुती शिफ्ट कार नंबर mp09cq1324 सफेद रंग की जप्त कर जिसमे 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गई एवं दो आरोपी नाम सलमान पिता सरदार शाह जाति फकीर उम्र 26 साल निवासी नौसराबाद कालोनी देवास, अशरफ पिता हजीम जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी जुनारिसाला सदर बाजार इंदौर को गिरफ्तार किया गया जिनसे पुछताछ करते विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र ग्राम बिजेपुर से उक्त शिफ्ट गाडी से पशु (बकरा-बकरी) की चोरी गई है उक्त प्रकरण के खुलासा मे थाना प्रभारी उनि मलखानसिंह भाटी, सउनि दिनेश शर्मा, का.सउनि गुलाबसिंह राठोर, का. सउनि शंकर गवली प्र.आर. 368 सगीर खान आर. 158 संजय मालवीय आर. 704 राजेश कडोदिया, आर. 629 राकेश गुर्जर , आर. 553 सन्नी, आर.495 विजय आंजना, आर. 02 लखन गेहलोत, आर. 163 संदीप श्रीवास्तव, आर.811 हिमांशु कुशवाह, आर. 888 दिव्य राठोर के व्दारा सराहनीय कार्य किया गया है।
0 Comments