Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा रासेयो ईकाई ने महाविद्यालय परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाया


मनासा-। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में शासन के निर्देश अनुसार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता माह क्लीन इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा पूरे भारतवर्ष में 75 लाख किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किए जाने का लक्ष्य निर्धारित हैं यह लक्ष्य 1 से 31 अक्टूबर 2021 की अवधि में पूर्ण किया जाना है के अंतर्गत मनासा कालेज की रासेयो ईकाई के स्वयंसेवक /सेविका ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई किया व एक बार उपयोगी प्लास्टिक कचरे का लगभग 50 किलो प्लास्टिक बोतल, पन्नी अन्य वेस्ट सामग्री का संग्रहण किया एवं लोगों को एक बार उपयोगी प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संदेश दिया। व जनमानस को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि प्लास्टिक मृदा प्रदूषण का भी बहुत बड़ा कारण है ।और प्लास्टिक को जानवर के खाने से जानवरों के लिए हानिकारक है। साथ-साथ प्लास्टिक पूरा वातावरण प्रदूषित करता है इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम. एल. धाकड़ ,डॉ. एन.के. पाटीदार एवं डॉ.जी.के. कुमावत, डॉ. अनिल जैन, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया एवं महाविद्यालय के सहा.प्राध्यापिका डॉ. स्मिता रावत डॉ. आशा पटेल एवं कालेज का समस्त स्टाफ एवं एनएसएस के स्वयंसेवको के नेतृत्व में कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवक समीर मंसूरी, तूफानसिंह धनगर, राहुल पांडे,  सलोनी कसेरा, मुस्कान मंसूरी, श्रद्धा सोनी, कविता बैरागी, नीतू पाटीदार, पायल शर्मा, गोविंद भाटी, अजय भाटी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments