Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कलेक्टर ने पालेश को ट्राससिकल पर बैठाया तो उसका चेहरा खिल उठा


रतलाम 26 अक्टूबर 2021/ रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के ग्राम सुजापुर निवासी पालेश पिता वेलजी दिव्यांग हैं। उन्हें चलने के लिए बैसाखियों का सहारा लेना पड़ता है।  वे अपनी परेशानियों को बताने कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के पास पहुंचे। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने उनकी पीड़ा को सुना और उन्हें तत्काल ट्राईसाईकिल प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मनीषा वास्कले ने तत्काल ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाई पालेश ट्रायसिकल पर सवार हुआ तो उसका चेहरा खिल उठा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने पालेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी दिव्यांगता को विवशता न समझते हुए बेहतर कार्य करने और जीवन को सुखी बनाने के प्रति अग्रसर हों।

Post a Comment

0 Comments