नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा तस्करी के विरुद्ध चलाई जा रही कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में थाना नीमच केण्ट के थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में आज को थाना नीमच केन्ट के सउनि कैलाश सोलकी को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 26.10.2021 उदयपुर के पास डबोक का रहने वाला नारायण दांगी कार क्रमांक आरजे 27 सीएच 3078 क्वीड से अवैध शराम उदयपुर तरफ से लेकर जावरा तरफ फोरलाईन रोड से होते हुए कुहीं देने जाने वाला है सुचना पर से सउनि फैलाश सोलकी के द्वारा फोर लाईन रोड जावद फंटा पर निम्बाहेडा की और से आने वाले रोड पर नाकाबं दी लगाई गई । तभी कुछ समय पश्चात् निम्बाहे तरफ से एक क्वीड कार स्लेटी कलर की आती दिखी जिसे पास आने पर देखते उस पर आरजे 27 सीएच . 3078 की नंबर प्लेट लगी थी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास करते उ कार के चालक ने अपनी कार की गति अचानक बढाकर अपनी कार को भरमडिया फटे की ओर काफी तेज गति से भगाना शुरू कर दिया जिसका पीछा शासकीय वाहन से करते ऊकार भरमडिया फंटे से पहले डिवाडर से टकराकर रोड के दूसरे किनारे निम्बाहेडा तरफ जाने वाले रोड की तरफ उतर गई जिसे घेराबंद कर उसमें बैठे चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम नारायण पिता केवाजी दांगी उम्र 24 साल निवासी ग्राम भंवरासिया थाना डबोक जिला उदयपुर राज का होना बताया जिसके कब्जे वाली कार की तलाशी लेते कार में कार की पीछे की सीट पर तथा डिक्की में कुल 10 पेटी जो सफेद पुट्ठे की होकर उन पर अंग्रेजी में ब्लैण्डर प्राईट लिखा है तथा प्रत्यके पेटी में 12 कांच की सीलबंद बोटल भरी होकर सभी बोटल पर भी अंग्रेजी में ब्लैण्डर प्राईट विस्की लिखा होकर प्रत्येक बोटल में 750 एमएल तरल पदार्थ भरा है जिसके संबंध में आरोपी सभी 10 पेटीयों में भरी 120 बोटलों में ब्लैण्डर प्राईट शराब होकर कुल 90 लीटर बल्क मात्रा में शराब मरी होना पाई गई । जिसे सउनि कैलाश सोलकी द्वारा जप्त कर उक्त आरोपी को गिर कर आरोपी के विरुद्ध थाना नीमचर्केट पर अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । आरोपी से शराब कहाँ से लाया तथा किसे देने जा रहा था के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही हैं । उक्त कार्यवाही में थाना नीमचर्केट की टीम की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments