देवास। मक्सी बायपास पर अचानक केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई। राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर को बताया कि ट्रक पीछे में आग लग गई है, लेकिन उस वक्त मौके पर ट्रैफिक ज्यादा था। ड्राइवर ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए करीब आधा किलोमीटर तक आग से धधकते ट्रक को दौड़ाया और सूने स्थान पर लेकर सड़क किनारे पार्क किया। वहीं सूचना पर नगर निगम की टीम ने दमकल के साथ मिलकर मौके पर पहुंची और ढाई घंटे से ज्यादा समय के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक (यूपी 78 सीटी 2695) मुंबई से एक कंपनी से केमिकल लेकर कानपुर जा रहा था। इस दौरान देवास में मंगलवार को मक्सी बायपास पर शाम करीब 4 बजे अचानक ट्रक में आग लग गई। ट्रक के पीछे से धुआं उठने लगा। कुछ ही पल में आग की लपटें दिखने लगी, लेकिन ड्राइवर को इसका अहसास नहीं था। राहगीरों ने उसे बताया कि ट्रक में आग लगी। उस वक्त ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था क्लीनर पहले ही कूद गया इसलिए ड्राइवर ने ट्रक रोका नहीं और करीब आधा किमी तक जलते हुए ट्रक को दौड़ाया। सूने स्थान पर सड़क किनारे पर खड़ा किया। इस दौरान लोगों ड्राइवर को ट्रक छोड़कर जल्दी उतरने के लिए चिल्ला भी रहे थे, लेकिन ड्राइवर बहादुरी और हिम्मत से ट्रक साइड में लगा रहा था। सुरक्षित स्थान पर ट्रक खड़ा करने के बाद ड्राइवर उतरा। हालांकि उसके साथ मौजूद ट्रक का क्लीनर पहले ही कूद गया था। ट्रक ड्राइवर जुबेर अहमद ने बताया कि वह कानपूर का ही रहने वाला है। ट्रक भी उसका ही है।
केमिकल से भरे ड्रम और डिब्बे रखे थे ट्रक में केमिकल से भरे ड्रम और डिब्बे रखे थे। ट्रक मक्सी से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक राहगीरों ने बताया कि ट्रक में आग लगी है। जुबेर ने बताया भीड़भाड़ वाले इलाके में रोकता तो बड़ा हादसा हो सकता था।इसलिए जलते ट्रक के सूने स्थान पर लेकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करना ही उचित समझा। वहीं सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में करीब ढाई घंटे से ज्यादा समय लगा। आग पर तीन दमकल, एक वाटर वाहन और बैंक नोट प्रेस की एक दमकल के जरिए काबू पाया जा सका।
0 Comments