Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मुकेश भाना पत्रकार को भू माफिया के खिलाफ खबर लगाना पड़ा महंगा प्रशासन की मौजूदगी में जब जांच चल रही थी उस वक्त पत्रकार मुकेश भाना को गांव वालों के सामने पटवारी आर आई के सामने तलवार से काटने और जान से मारने की धमकी दी

मन्दसौर कनघट्टी गांव में भू माफियाओं का आतंक आज सबके सामने को देखने को मिला जब प्रशासन की टीम मौके पर जांच करने के लिए कैलाश पिता मांगू सिंह के यहां पर जांच के लिए पटवारी आर आई चौकीदार द्वारा जांच की जा रही थी इस दौरान पत्रकार मुकेश भाना भी वहां पर मौजूद थे और अपना काम कर रहे थे अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया जा रहा था उस वक्त कैलाश पिता मांगू सिंह ने कहा कि पत्रकारों का यहां कोई काम नहीं है यहां से भाग  जाओ पत्रकारों का कोई काम नहीं है और मुकेश भाना को कहा कि तूने मेरे खिलाफ खबर चलाई तलवार लाओ उसको तो अभी जान से मार दूंगा फिर ग्रामीणों ने बीच मौके पर आकर बीच बचाव किया या पत्रकारों की स्वतंत्रा पर हनन किया जा रहा है भू माफिया कैलाश पिता मांगू सिंह का कहना है कि वह किसी अधिकारी पुलिस और पत्रकारों से नहीं डरता है सब पैसे में बिकते हैं कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा यह अधिकारी मेरे हिसाब से जांच करेंगे  पत्रकारों का यहां कोई काम नहीं है अगर यहां पर आए तो तलवार से काट दूंगा आज नहीं तो कल किसी भी तरह जान से खत्म कर दूंगा इस तरह की धमकी देने लगा जबकि प्रशासन की टीम यहां पर मौजूद थे वह ग्रामीण जन भी उपस्थित थे मल्हारगढ़ तहसील दार मैडम भी पंचायत में मौजूद थे मैडम के समक्ष भी भाना जी अपनी बात रखी और तुरंत एसपी और कलेक्टर को मामला संज्ञान में लेने को कहां गया क्या            भू माफियाओं के हौसले इतने बढ़ चुके हैं की अब खुलेआम पत्रकारों को धमकी दी जाने लगी है इनकी अवैध संपत्ति की जांच होना चाहिए और इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए सोसाइटी मैं सेल्स मैनेजर के पद पर रहकर लाखों का घपला किया है उसकी भी जांच होना चाहिए और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए तहसीलदार मैडम के द्वारा जब कैलाश पिता मांगू सिंह से पूछताछ करने पर कैलाश पिता मांगू सिंह ने कहा कि मैडम तलवार क्या मैं तो पत्रकारों को तलवार से काट देता पर साला मौके से भाग गया इस तरीके से तहसीलदार मैडम से बात की गई ऐसे लोगों पर प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सजा देनी चाहिए जब की धमकी देने वाला व्यक्ति सोसाइटी में सेल्स मैन के पद पर पदस्थ हैं ऐसे व्यक्तियों को पद से निलंबित किया जाए तथा इन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए

Post a Comment

0 Comments