Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ये दीवाली रक्तदाता समूह के संग जरूरतमंदो तक पहुँचे हम रक्तदाता समूह द्वारा दीपावली पर बांटे जा रहे है दीपावाली हैप्पी किट जिसका शुभारंभ आज शामगढ़ थाना प्रभारी श्री गोपाल सूर्यवंशी द्वारा किया गया


शामगढ- रक्तदाता समूह के सह कोऑर्डिनेटर गोरा पठान द्वारा बताया गया कि शामगढ में हैप्पी किट वितरण का कार्य ईट भट्टे आलमगढ़ से 50 किट बाटकर शुरु किया गया टीम रक्तदाता समूह द्वारा निरंतर जनता को राहत देने का काम जारी है, पहले कोविड में प्लाज़्मा, इंजेक्शन आदि की व्यवस्था करवाकर मरीजो की खूब मदद की, अभी डेंगू में मरीजो को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाने का काम कर रहे है। अब दीपावली त्योहार पर हर जरूरत मंद को खुशियां देने का काम टीम रक्तदाता समूह द्वारा हैप्पी किट के माध्यम से किया जा रहा है। रक्तदाता समूह ने 2300 हैप्पी किट बनवाये जो मध्यप्रदेश और राजस्थान के 50 अलग अलग शहरों एवं गाँव में बाटे जा रहे है। शामगढ में 300 किट बाटने का लक्ष्य लेकर टीम ने आज शुरुआत की है, और जरूरत लगने पर और किट भी बुलवाये जाएंगे। एक हैप्पी किट में 500 ग्राम बेसन चक्की, 500 ग्राम नमकीन, 500 खुरमा पपड़ी, सोन पपड़ी का पैकेट, 5 मिट्टी के दिये, दीये की बत्ती, तेल का पाउच, पूजन कि सामग्री, मोमबत्ती, बच्चो के फटाके, साबुन, माचिस आदि सामग्री रखी गई है। आज रक्तदाता समूह शामगढ के कॉर्डिनेटर डॉ.शौकत मंसूरी और सह कॉर्डिनेटर गोरा पठान ने सामाजिक लोगो के साथ जाकर घर घर बच्चो को हैप्पी किट के माध्यम से बच्चो में खुशियां बाटने का काम किया है।

Post a Comment

0 Comments