सिंगोली में हटाया आज बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण सिंगोली कस्बा मे 15000 वर्ग स्क्वायर फिट अतिक्रमण शासकीय बेशकीमती भूमि लगभग 1 करोडकी मुक्त कराई प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही दिंनाक 30 अक्टूबर.2001 को फुसरिया रोड शनि मंदिर के पिछे सिंगोली मे भूखण्ड क्रमांक 41 से 50 तक प्लाट आवंटित भूमि के अतिरिक्त अतिक्रमणकार्ता 1 शंभूलाल पिता गणेशलाल तिवारी, 2 मनीष पिता जगदिशचन्द्र तिवारी, 3 विजय कुमार पिता केसरीमल जैन, श्रीमति मुनादेवी पति प्रकाशचन्द्र नागोरी, सुनिल कुमार पिता भंवरलाल नागौरी, बाबूलाल पिता मोतिलाल नि0 धनगाव, ज्ञानचन्द्र पिता केशरीमल सेठिया, श्रीमति मालवीका पति रामस्वरूप शर्मा, निर्मल कुमार पिता मांगीलाल जैन द्वारा 15000 वर्ग स्क्वायर फिट जमीन किमती 01 करोड रूपये पर अवैध अतिक्रमण किया गया था उक्त अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से प्रशासन के संयुक्त अमले जिसमे तहसीलदार देवेन्द्र कछावा, पुलिस निरीक्षक आर सी दांगी और नगर परिषद की टीम द्वारा मुक्त कराया गया।
0 Comments