Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शतप्रतिशत लोगों को 31 दिसम्‍बर तक कोविड का दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगाये- श्री चौहान मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से दिए निर्देश

नीमच 30 अक्‍टूबर 2021, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने कहा है, कि दो डोज पूर्ण  तो कोविड से सुरक्षा सम्‍पूर्ण, इस मूलमंत्र को जन-जन तक पहुंचाये और शत प्रतिशत लोगों को 31 दिसम्‍बर तक कोविड वैक्‍सीन का दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाये। इसके लिए प्रतिदिन टीकाकरण कार्य किया जाये। आवश्‍यकता पडने पर घर-घर जाकर भी टीकाकरण किया जा सकता है यह बात मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोविड टीकाकरण अभियान में म.प्र. में 7 करोड डोज पूर्ण होने पर प्रशासनिक टीम एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमले को अथक परिश्रम एवं सहयोग के लिए बधाई देते हुए कही। नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी तथा स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता उपस्थित थे वीसी में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कहा, कि प्रथम डोज के टीकाकरण में सभी ने काफी परिश्रम किया है अब व्दितीय डोज के लिए भी ठोस रणनीति बनाने की आवश्‍यकता है। 31 दिसम्‍बर तक सभी को व्दितीय डोज लगाना है। उन्‍होने कहा कि समाज सेवियों, धर्मगुरूओं, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं आदि सभी को जन अभियान से जोडकर लोगो को दूसरा डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जाये। मुख्‍यमंत्री ने स्‍कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के माध्‍यम से उनके माता-पिता को व्दितीय डोज लगाने हेतु प्रेरित करने पर भी बल दिया।

Post a Comment

0 Comments