Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

किलो हेरोइन के साथ मंदसौर जिले के तस्कर उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार। सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ग्वालियर की बड़ी कार्यवाही काचरिया चंद्रावत का युवक 9 किलो हेरोईन के साथ उत्तरप्रदेश में पकड़ाया


केन्द्रीय नरकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) की ग्वालियर टीम ने जालौन (उत्तरप्रदेश) के आटा क्षेत्र में 9 किलो हेरोइन के साथ मंदसौर जिले के पिपलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव काचरिया चन्द्रावत निवासी ताराचन्द पिता बाबूलाल मेघवाल व प्रतापगढ़ जिले के बारोठा निवासी दिलखुश पिता किशनलाल को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर 28 अक्टूबर को एनसीबी टीम ने टीम ने उरई-जालोन के बीच टोल प्लाजा पर ट्रक (आरजे 08 जीए 7186) को रोका, तलाशी के दौरान ट्रक की स्टेपनी में 500-500 ग्राम के 18 पैकेड निकले, जिसमें हेराईन भरी थी, तौलने पर नौ किलो निकली। टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिन्हें तीन दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा।

Post a Comment

0 Comments