Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शासकीय आर. वी. कालेज मनासा से समीर मंसूरी और तूफानसिंह धनगर का हुआ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन आरडीसी परेड के लिए सिलेक्शन


मनासा/- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी तूफानसिंह धनगर पिता पोखरलाल जी धनगर का चयन जिला लेवल से यूनिवर्सिटी उज्जैन संभाग पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित हुए हैं इस अवसर पर महाविद्यालय एवं चयनित विद्यार्थियों के परिवार मैं खुशी का माहौल है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.एल धाकड़ एवं डॉ. एन.के पाटीदार एवं डॉ. जी. के. कुमावत, डॉ. अनिल जैन, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया सहा. प्रध्यापिका स्मिता रावत, आशा पटेल, सुनिता जैन, शोभा चौरसिया एवं सहा. प्राध्यापक सुशील मेईडा, सुमित मेडा, पंकज चौहान, सुदेश कलम, डॉ जितेंद्र आरोलिया, शैलेंद्र वासिक, पंकज रसानिया, मुकेश मालवीय, आशीष द्विवेदी एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments