Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस की आंख में धूल झोंक कर दिनदहाड़े हो रही है चोरियां पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहा है प्रश्न चिन्ह

आलोट- नगर में इन दिनों एक बार फिर चोरी की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है बाजारों से लेकर गली मोहल्लों में चोर अपना हाथ साफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं ताजी घटना के अनुसार कायस्थ मोहल्ले स्थित स्वर्गीय सत्यनारायण पंवार के घर दोपहर में कोई नही था ओर ताला लगा हुवा था उसका फायदा उठाकर चोर ने खिड़की को खोलकर अंदर  घुसे ओर घर मे रखी पेटी अलमारी सहित सभी सामानों को बिखेर दिया और पेटी में रखी लगभग 3 से 4 हजार ररूपे निकाल कर ले गए। जब घर के लोग आए और ताला खोलकर अंदर आए तो पता चला घर मे रहरहि श्रीमती हेमलता पंवार ने बताया कि में घर पर अकेली रहती हूं और 2 बजे के लगभग में अपने परिवार के घर मिलने गई थी इस दौरान कोई घर की खिड़की से अंदर घुस गया और समान को बिखेर दिया पडिसियो ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। दिन दहाड़े चोर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है जिससे पुलिस और कानून का कितना डर अपराधियो में है इसका पता चलता है। वही आए दिन बाजारों में भी दुकानों से सामानों के चोरी होने की सूचनाएं मिलती रहती है गुरुवार को ही लखारा कोई सा आगे एक दुकान से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आए वह दुकान के बाहर रखें टेडी बेयर के बक्से को उठाकर फरार हो गए इस तरह की कई घटनाएं नगर में आम हो गई है पुलिस प्रशासन इन अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं नगर में चर्चा है कि तीन वारदातों के पीछे झंडू ओं का हाथ है झंडू अपनी नशे की पूर्ति के लिए छोटे-मोटे वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण लोगों को परेशानियां हो रही है विगत दिनों भी नगर में कई इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है परंतु इन पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है मुझे 2 दिन पहले विक्रमगढ़ स्थित बनास की दुकान के सामने खड़ी एक सोयाबीन से भरी पिकअप  चोर  गायब पर गए थे हालांकि पुलिस ने पिकअप को पकड़ लिया है और अपराधी को भी हिरासत में ले लिया है परंतु दिन प्रतिदिन बढ़ती चोरियों के कारण आम जनों में भय व्याप्त है और पुलिस का खौफ इन चोरों में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments