Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शराब लेकर बस में बैठकर किसी को शराब देने जाने से पहले 60 लीटर जहरीली शराब के साथ एक आरोपी गिरफतार अन्य दो आरोपी मोके से फरार


मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमन सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, एसडीओपी मनासा संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा 50 लीटर अवैध जहरीली शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की साथ ही अन्य दो आरोपी मोके से फरार है जिनकी तलाश जारी है। थाना मनासा के दिवानसिंह को उनके मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हाडी पिपल्या डेरा न० 01 के तुफान पिता कंवरलाल बांछडा, विजय पिता बसंतीलाल बांछडा, सुमित पिता सुरज बांछडा तीनो डेरी फेटे पर तीन प्लास्टीक की केनो हाथ भटटी की कच्ची शराब लेकर बस में बैठकर किसी को शराब देने जाने वाले है सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ तुफान पिता कंवरलाल बांछडा निवासी हाडी पिपल्या डेरा नं. 01 के कब्जे से 20- 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मटमेले रंग की जहरीली शराब जप्त की गयी है तथा मोके से अंधेरे का फायदा उठाकर विजय पिता बसंतीलाल बांछडा, सुमित पिता सुरज बांछडा फरार हो गये है जिनकी तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी व उनकी टीम दिवानसिंह, विनोद शर्मा, नैनसिंह व जीवन सिंगार का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments