Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

राजनीतिक ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कुरावन-हरिपुरा रोड हुआ गड्ढों में तब्दिल डेढ़ साल पहले बने प्रधानमंत्री सड़क योजना के उड़े चिथड़े


सुवासरा मंदसौर मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह जी डंग के विधानसभा क्षेत्र में प्रधान मंत्री गांव सड़क योजना के तहत बना कुरावन से लगाकर हरिपुरा रोड़ में जगह जगह रोड़ में गड्डे हो चुके हे। जिससे आने जाने वाले आम राहगीरों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे। जब रोड़ बनाने से पहले ठेकेदार से एमपीआरडीसी द्वारा अनुबंध करवाया जाता हे की रोड़ में अच्छी क्वालिटी का मटेरियल लगना चाहिए जिससे रोड़ समय सीमा से पहले खराब न होवे लेकिन देड़ साल पहले बना प्रधान मंत्री गांव सड़क योजना में ठेकेदारों द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हुए घटिया मटेरियल उपयोग होने के कारण जगह जगह गड्डे पढ़ चुके हैं ग्रामीणों द्वारा बताया कि ये सब इंजीनियर व ठेकेदार की सांठ गांठ से रोड़ निर्माण में घटिया मटेरियल के साथ काली मिट्टी उपयोग में लेते थे तभी समय से पहले उखड़ा रोड़ अगर ऐसे ही डामर रोड़ो में इंजीनियर की अनदेखी रही तो सरकार एवं राजस्व विभाग को राजनीतिक रोटियां सेकने वाले लोग चुना लगाते रहेंगे एवं सरकार का पैसा बार बार बर्बाद होता रहेगा इससे पहले कुरावन से बसई के रोड़ में भी कई जगह गड्डे हो चुके थे जिसमें ठेकेदारों द्वारा डामर का लेप लगा कर  सही कर दिए था। अगर सबंधित अधिकारी व इंजीनियर समय समय पर देखरेख करते रहते तो आज रोड़ की ये हालत नही होती पर सभी प्रशासनिक लोगों को गुलाबी रंगों के नोटों के बंडल की ओर दिखाई देता हे.? इन्हें क्या फर्क पड़ता पैसा सरकार का बर्बाद होता हे बार बार सड़के बनाना देश की जनता के ऊपर बोझ पड़ता है और ये बोझ सबंधित अधिकारी व इंजीनियर के कारण हो सकता है इसलिए की रोड़ बनाते समय उनकी अनदेखी रहती है.? वही फिलहाल ग्रामीणों को रोड पर से गुजरते हुए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही प्रशासन के अधिकारियों से विनती है रोड की गुणवत्ता में राजनीतिक रोटियां सेकने वाले लोगों द्वारा किए गए घोटालों की जांच कर कार्रवाई की जाए एवं रोड की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए।

Post a Comment

0 Comments