मनासा। नीमच, मनासा मार्ग के बीच गांव जवासा के समीप दिनांक 28 अक्टूम्बर गुरुवार की देर शाम गोविन्द पिता गंगाराम उम्र 42 वर्ष जाती भील निवासी जवासा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उक्त व्यक्ति के सिर औऱ हाथ मे गम्भीर चोटें आई जिसकी सूचना मनासा थाना 108 एम्बुलेंस को मिली सूचना मिलते ही तुरंत मनासा थाना 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुची। और 108 स्टाफ़ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लोकेश शर्मा व पायलेट अनिल बारिया की सहायता से प्राथमिक उपचार करते हुवे। जिला चिकित्सालय नीमच भर्ती कराया गया जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।
0 Comments