नीमच- केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ,कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त श्री विकास जोशी द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान में अधीक्षक श्री मुकेश खत्री के द्वारा दिये गये प्राथमिक इनपुट तथा निरीक्षक श्री पंकज कुमार द्वारा प्राप्त सूत्र सूचना पर कार्यवाही करते हुये कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो , कोटा के अधीक्षक ( निवारक ) श्री राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित निवारक दल ने मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करों के एक इस्कॉटिंग वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन इसुजु लोडिंग चित्तौड़गढ़ कोटा जयपुर बायपास पर पीछा किया गया जिसमें उक्त इसुजु वाहन का पीछा कर घेराबंदी की गई जिसपर उक्त संदिग्ध वाहन के द्वारा शासकीय वाहन को टक्कर मारकर गाड़ी भगाने का असफल प्रयास किया एवं घिर जाने पर उसमें सवार दो तस्कर मौके पर इसुजु वाहन छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये निवारक दल के सदस्य श्री बलवन्त कुमार , निरीक्षक द्वारा उक्त इसुजु वाहन क्रमांक आर.जे. 20 जी .बी . /5649 को मौके से डिटेन कर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय कोटा लाया गया तथा विधिवत तलाशी लिया जाकर उक्त वाहन से 40 कट्टों में भरा कुल 742 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट ,1985 के अन्तर्गत जप्ती की कार्यवाही की गई । बरामद डोडाचूरा का बाजार मूल्य लगभग 35,00000 / - ( पैंतीस लाख रूपये )है। निवारक दल में सदस्य सर्वश्री मुकेश खत्री एवं श्री राजेन्द्र कुमार , अधीक्षकगण , बलवन्त कुमार ,पंकज कुमार , आर . के .चौधरी ,अभिमन्यु शर्मा ,JP मीणा, सुजीत निरीक्षकगण तथा मुकेश राठौर , वाहन चालक ने उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान की कार्यवाही जारी है।
0 Comments