Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आलोट में बढ़ती चोरियों की घटना ने पुलिस की नाक में किया दम डेढ़ लाख कीमत की 28 क्विंटल सोयाबीन से भरा पिकअप गायब कर गए चोर

आलोट में चोरी की घटना है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाम में दम कर रखा है रात्रि में इन चोरो पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गस्त की जाती है एवं चिता फोर्स के जवान भी अपनी ड्यूटी निभाते है लेकिन चोर भी अपने शातिर अंदाज में पुलिस को चकमा देकर चोरियां कर रहे है पिछले दिनों एक ट्रक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी जिसका पता पुलिस आज तक नहीं लगा पाई वही कुछ दिन पूर्व आलोट के रानीपुरा मेनरोड पर स्थित भण्डारी ज्वेलर्स से कुछ महिलाएं चांदी की ढ़ल्ली उठा ले गई थी जिसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है आलोट में छोटी से लेकर बड़ी चोरियां लगातार हो रही है हाल ही ने चोरी जा एक ओर मामला सामने आया है जहां चोरों द्वारा एक बोलेरो पिकअप वाहन जिसमे डेढ़ लाख रुपए की सोयाबीन भरी हुई थी अज्ञात चोरों द्वारा पिकअप सहित गायब कर दी गई है जिसकी रिपोर्ट भी फरियादी द्वारा थाने में की गई है रिपोर्ट कर्ता राहुल पिता  शांतिलाल धानगढ़  निवासी सदर बाजार विक्रमगढ़ ने बताया कि में फुटकर आनज का व्यापार पिछले 30 वर्षो से कर रहा हूं हम किसानों से फुटकर अनाज खरीदते है ओर इकट्ठा होने पर पिकअप एवं ट्रक के माध्यम से ताल  मंदसौर  आदि मंडियों में बेचते है  26,10,21 को मैने व मेरे भाई रवि  ने अनाज बाहर भेजने के लिए देवड़ा खजुरी निवासी समीर एवं उसके भाई को जो पिकअप से लोडिंग का काम करते हैं अपना माल मंडी में ले जाने के लिए उससे संपर्क किया जिसपर उसने बोलेरो पिकअप क्रमांक एम,पी,14 जी,सी,0668 दिन में लाकर खड़ी कर दी जिसकी जिसकी कीमत करीब 1,50 रुपए है जिसमें  मेरे द्वारा खुले में खरीदी गई सोयाबीन 28 क्विंटल 25 किलो को इसमें तोल कराकर लोड कराई थी उक्त पिकअप करीब 7 बजे  समीर मेरी दुकान के सामने मुझे व मेरे भाई को बोल कर खड़ी कर गया था यह गाड़ी सुबह मंदसौर के लिए जाना थी जिसके लिए सुबह 7:00 बजे समीर गाड़ी लेने आया तो उसे उक्त स्थान पर में गाड़ी नहीं दिखी जिस पर उसने मुझे व मेरे भाई से फोन लगाकर संपर्क किया जिस पर हम भी मौके पर पहुंचे और गाड़ी को ढूंढा तथा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे और पुलिस को खबर की तथा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैजिसकी पुलिस जांच कर रही है आलोट नगर में अपराधिक गतिविधियों की भरमार हो गई है कहीं गांजा तो कहीं झंडू पीने वाले एवं बेचने वाले सक्रिय  है  तो कहीं वाहन चोरों द्वारा भी मोटरसाइकिल  ट्रैक्टर एवं  ट्रकों की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है अभी तक इन चोरियों का पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम रही है अब देखना है कि पुलिस द्वारा इस घटना पर कैसे सफलता हासिल की जाती है फिलहाल जनता में पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहे हैं

Post a Comment

0 Comments