नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस टीम को कृषि मंडी नीमच से दो क्विंटल बीस किलो इसबगोल चोरी करने वाले लाल गुलाब गैंग के दो सक्रिय आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है कार्रवाई का विवरण दिनांक 30/ 10/21 को कृषि मंडी नीमच में बाहर से आए किसान की इस्बगोल लाल गुलाब गैंग के आरोपियों द्वारा माल की ढेरी लगाते समय दो बोरी इस्बागोल वजनी एक क्विंटल बीस किलो लाल गुलाब गैंग के अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर मंडी में बेचने हेतु ढेर लगा लिया है सूचना पर बघाना पुलिस ने उक्त इसबगोल ढेर जप्त कर मुखबिर की सूचना पर कृषि मंडी नीमच से आरोपी वसीम उर्फ गोलू पिता नहा लूं नेहरू खान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी जाकिर गली बघाना व आरोपी इमरान उर्फ़ इलू पिता जावेद पठान उम्र 28 साल निवासी स्कीम नंबर 8 पठारी मोहल्ला बघाना को गिरफ्तार किया गया आरोपीयों के विरुद्ध इस्त. क्रमांक 02/ 21 धारा 41 (2) 102 जाफो व धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध किया गय सराहनीय भूमिका उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया, सउनि तेज सिंह सिसोदिया ,प्रधान आरक्षक 98 रफीक ,आरक्षक 13 महेंद्र पंवार, आरक्षक 179 अल्पेश बैरागी की सराहनीय भूमिका रही
0 Comments