नीमच जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में स्थाई फरारी वारंटीयो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30.10.2021 को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा स्थाई वारंट तामील करने में सफलता प्राप्त हुई है चार स्थाई वारंटी (01) श्यामसिंह पिता गोविन्दसिंह चौहान निवासी गोपाल गली बघाना (02) शारदा पिता रामलाल प्रजापत निवासी गोमाना दरवाजा छोटी सादड़ी राज. (03) भगवतीलाल पिता गंगाराम प्रजापत निवासी गोमाना दरवाजा छोटी सादड़ी राज. (04) नितीन पिता राजेश गोड़ निवासी सुनारो की गली छोटी सादड़ी राज. नोट :- (फोत होने से तामील ) उक्त सभी स्थाई वारंटी तीन तीन साल से फरार चल रहे थे उक्त कार्यवाही में सराहनिय भूमिका:- उनि टी. आर. चौहान, सउनि तेजसिंह सिसोदिया , प्रआर 220 रामचन्द्र लिमझा , मप्रआर 45 संतोष नरेड़ा प्रआर 204 अशोक चौहान व आरक्षक 323 पुरूषोत्तम सैनी की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments