Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कुकडेश्वर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार


नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा अअपु महोदय मनासा श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर की टीम द्वारा हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे  दस हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.10.2021 को फरियादी अर्जुनदास बैरागी निवासी खानखेडी व्दारा रिपोर्ट की थी जमीन के रास्ते की बात को लेकर आऱोपी तेजुदास बैरागी अपने साथियो के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से फायर कर राजु बैरागी को घायल किया गया था तथा अर्जुन दास बैरागी   के साथ लोहे की राड व लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर  चोटे पहुचाई थी जिस पर से थाना कुकडेश्वर पर आरोपीगण तेजुदास बैरागी , प्रभुदास बैरागी , हरिसिह डांगी , विष्णु शर्मा  के खिलाफ अपराध क्रमाक 212/21 धारा 307,323,294,506,34, भादवि एवं 25,27 आम्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना दिनाकं 10.10.21 को  आरोपी तेजुदास पिता स्व ओमप्रकाश बैरागी उम्र 28 साल , प्रभुदास पिता स्वं ओमप्रकाश बैरागी उम्र 31 साल निवासी ग्राम खानखेडी को गिरफ्तार कर आऱोपी तेजुदास बैरागी से  घटना मे प्रयुक्त एक देशी कट्टा जप्त किया गया  बाद दिनाकं 13.10.2021 को हरिसिंह पिता रोड़ीसिंह डाँगी निवासी खानखेड़ी को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी विष्णु पिता रमेश शर्मा निवासी ग्राम खानखेडी घटना दिनांक से फराऱ चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच व्दारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है । उक्त फरार आऱोपी को आज दिनांक 28.10.21 को  रैतम बैराज नदी के किनारे सेमली आँत्री के पास से गिरफ्तार किया गया  तथा घटना मे प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया । जिससे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा  उक्त कार्यवाही मे ‍विशेष भुमिका  निरीक्षक संदीप तोमर , उनि निलेश सोलंकी , सउनि दिलीप कुमार मय टीम का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments